Almost all the states of the country are in the grip of corona virus infection at this time. Some more or less, but in the most affected state Maharashtra, this crisis is also likely to create political crisis. This crisis is on the existence of the Chief Minister Uddhav Thackeray's chair and his government. The is constitutional and Its key is with the Governor, indirectly with the Central Government. The matter is that Uddhav Thackeray is going to complete the post of Chief Minister for six months. I have not yet become a member of the state legislature.
देश के लगभग सभी राज्य इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं. कोई कम तो कोई ज़्यादा, लेकिन सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इस संकट के चलते राजनीतिक संकट भी पैदा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.यह संकट है सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी और उनकी सरकार के अस्तित्व पर.पेंच संवैधानिक है और उसकी चाबी राज्यपाल यानी परोक्ष रूप से केंद्र सरकार के पास है.मामला ये है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का पद संभाले छह महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन वे अभी तक राज्य विधानमंडल के सदस्य नहीं बन पाए हैं.
#Coronavirus #Maharashtra #UddhavThackrey